एसडीएम मीणा ने कोटड़ी में ग्रामीणों की जनसुनवाई की!
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भादवो की कोटड़ी ग्राम पंचायत परिसर में गुरुवार को जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं एवं निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया! इस दौरान तहसीलदार शिल्पा चौधरी , विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति , सरपंच , जल विभाग, बिजली विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे एवं ग्रामवासियों द्वारा दिए गए सभी परिवादो पर जन सुनवाई हुई। एव ग्रामवासियों और युवाओं की दो मुख्य मांगे रही जिसने हिंदुस्तान जिंक में युवाओं को रोजगार एव खिलाड़ियों के लिए गांव में स्टेडियम की प्रमुख मांग रखी गई। जिस पर एसडीएम मीणा ने भरोसा दिलाया की आपकी मांगे जल्दी ही पूरी होगी!