कहार समाज के केवट बोर्ड गठन के लिए जन जागरण यात्रा पहुंची शाहपुरा
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*राष्ट्रीय हिंदी दैनिक खबर का असर*
शाहपुरा भीलवाड़ा कहार समाज के केवट बोर्ड गठन के लिए जन जागरण यात्रा पहुंची शाहपुरा।पार्षद दुर्गा लाल कहार ने बताया कि राजस्थान कहार,भोई,कीर,केवट,कश्यप,मेहरा समाज की 11 सूत्रीय समाज की मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में जन जागरण यात्रा निकाली रही है जो बुधवार को शाहपुरा पहुंची जिसको लेकर कहार पंचायत भवन में सभा का आयोजन किया गया। आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर कहार के निर्देशन में राज्यव्यापी केवट बोर्ड गठन करवाने के लिए जन जागरण यात्रा निकाली जा रही है।इस दौरान प्रदेश कोषाध्यक्ष राजू लाल कहार,महामंत्री राम जी मेट,जिलाध्यक्ष राजूलाल कहार,छगना,मोहन,कल्लू थरावा बालू,मिट्टू लाल,महावीर कोटिया प्रेम,पिंटू,कैलाश,मुकेश नंदा,कमलेश,भेरू,भंवर लाल,गोविंद गणेश,कैलश कहार सहित समाज जन उपस्थित थे।