धुलन्डी पर पुलिस द्वारा किए गए जबरन लाठीचार्ज व त्योहारों पर धारा 144 को हटाने की मांग को लेकर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने दिया जिलाधीश ,पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 8 मार्च भाजपा प्रतिनिधि मंडल द्वारा आज जिला कलेक्ट्रेट में भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी के सानिध्य मे धुलन्डी के दिन पुलिस द्वारा किए गए जबरन लाठीचार्ज एवं हिंदुओं के त्योहारों पर धारा 144 हटाने की मांग को लेकर भीलवाड़ा जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि धुलंन्डी के दिन शांतिपूर्ण रूप से मना रहे त्योहार पर बिना किसी वैद्य कारण के रास्ते में रोका एवं धमकाते हुए बल प्रयोग किया शहर में शांतिपूर्ण तरीके से धूलंडी के त्यौहार मना रहे आम नागरिकों को परेशान कर पुलिस ने शांति भंग करने का प्रयास किया है वही आमजन को कानून व्यवस्था को बिगाड़ने पर आमादा करने का प्रयास किया है
भीलवाड़ा शहर में जिले भर में शांतिपूर्ण सभी सामाजिक धार्मिक राजनीतिक कार्यक्रम चल रहे हैं इन सब के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा जिले के धारा 144 लगाकर आमजन को भयभीत करने का प्रयास किया जा रहा है हिंदू धार्मिक भावनाओं को भी आज करने की कोशिश है इससे हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई है जिससे आमजन में भारी आक्रोश है इसी को लेकर भाजपा प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिला प्रशासन द्वारा बिना किसी कारण के हिंदू त्योहारों पर धारा 144 लगाकर तुष्टीकरण किया जा रहा है प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ जांच व कार्यवाही की जाए एवं धारा 144 हटाए जाने की मांग की है इस अवसर पर जिला महामंत्री बाबूलाल टाक जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी, राजकुमार
आचलीया,राधेश्याम सोमानी ,अनिल चौधरी, मंजू पालीवाल ,राजेश सेन ,सुमित्रा पोरवाल, भारत सिंह ,डॉ उमाशंकर सहित जिला पदाधिकारी मोर्चा व प्रकोष्ठ के जिला पदाधिकारी उपस्थित थे