नगर व जिला माहेश्वरी सभा ने किया आई सी ए आई भीलवाड़ा शाखा के नवनियुक्त माहेश्वरी समाज के पदाधिकारियों का स्वागत अभिनंदन
*आईसीएआई भीलवाड़ा शाखा में माहेश्वरीयो का दबदबा*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 10 मार्च जिला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष अशोक बाहेती के नेतृत्व में आज आईसीएआई भीलवाड़ा ब्रांच में नवनियुक्त अध्यक्ष
सी ए दिनेश आगाल, उपाध्यक्ष सी ए सोमेश काबरा ,सचिव सी ए आलोक सोमानी एवं सीकास के अध्यक्ष
सी ए मुरली अटल की नियुक्ति पर सी ए दिनेश आगाल के गांधी नगर भीलवाड़ा स्थित कार्यालय पर पहुंच कर सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों का अ.भा. माहेश्वरी म.कार्यसमिति सदस्य जगदीश कोगटा, जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती, जिला उपाध्यक्ष राम राय सेठिया, जिला मंत्री*रमेश चंद्र राठी, नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, नगर मंत्री संजय जागेटिया नगर सभा के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम सोमानी (मरुधरा) ने सभी पदाधिकारियों का तिलक लगाकर, दुपट्टा (उपरना) पहना कर मिठाई खिला कर एवं पुष्प हार, मोतियों की माला से स्वागत अभिनंदन किया
नगरसभा उपाध्यक्ष महावीर समदानी ने बताया कि इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बाहेती ने नव नियुक्त पदाधिकारियों से अपने समाज हेतु महत्वपूर्ण योगदान देने का आह्वान किया एवं जगदीश कोगटा ने सुझाव देते हुए नवनियुक्त युवा टीम से आग्रह किया कि भीलवाड़ा ब्रांच से निकलने वाले कम उम्र के सी ए जो प्रशासनिक अधिकारी बनने की योग्यता रखते हैं उन्हें आप प्रोत्साहित कर प्रशासनिक सेवाओं हेतु प्रेरित करें ताकि भीलवाड़ा माहेश्वरी समाज की प्रशासनिक सेवाएं जैसे आईएएस आईआरएस में भी अपनी पकड़ बना सकें
इस अवसर पर सी ए सुनील सोमानी,सी ए मनोज सोनी,सी ए आशीष काबरा, सी ए नवनीत तोतला,सी ए प्रहलाद ईनानी भी उपस्थित थे