सरेरी ग्राम में श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर हुई प्राण प्रतिष्ठा!
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम पंचायत सरेरी के भवानीपुरा गांव में ग्राम वासियों के सहयोग से 100 वर्ष पुराने श्री चारभुजा नाथ जी के मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया । मंदिर परिसर में पंडित जगदीश शर्मा द्वारा मंत्रोचार सहित भगवान श्री चारभुजा नाथ, भगवान श्री राम सीता लक्ष्मण एवं शिव परिवार की मूर्ति सहित श्री बालाजी महाराज की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान के साथ की गई । कार्यक्रम में आसींद हुरडा विधायक जब्बर सिंह सांखला, हुरडा पंचायत समिति प्रधान साहब कृष्ण सिंह राठोड, सरपंच प्रतिनिधि छोटू लाल गुर्जर, जिला परिषद सदस्य सदस्य रामलाल खटीक, पूर्व सरपंच राजेंद्र खटोड़, देवकरण कोठारी, समाजसेवी बबलू कुमावत ,शिव वीर सिंह,जगदीश गढवाल,कवलियास सरपंच प्रतिनिधि राम प्रसाद कुमावत , ने श्री चारभुजा नाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। ग्राम वासियों ने विधायक सांखला एवं प्रधान राठौड़ से उच्च प्राथमिक विद्यालय के नवीन भवन बनाने की मांग की जिस पर जनप्रतिनिधियों ने शीघ्र ही समस्या के समाधान करने हेतु आश्वस्त किया।
लालराम यादव ,राम गोपाल गुर्जर, वार्ड पंच कमल कुमार एडवोकेट रामगोपाल चौधरी ,कालूराम यादव, छोटू लाल गुर्जर, नाथू लाल गुर्जर, गोपी यादव , गजमल यादव ,दिलीप यादव ,किशन गुर्जर, सुरेश यादव सहित ग्रामवासी थे।