भोपालगंज माहेश्वरी समाज में होली के रंग चंग के संग आयोजन किया है
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*राष्ट्रीय हिंदी दैनिक खबर का असर*
भीलवाड़ा 13 मार्च
भूपालगंज माहेश्वरी सेवा समिति द्वारा स्थानीय महेश स्कूल प्रांगण में होली के अवसर पर रविवार को महा मिलन का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत प्रातः सत्र मे 9:से 12: तक बीपी शुगर टेस्ट एवं गायनिक और जनरल फिजिशियन की सेवाएं राठी हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क प्रदान की गई, जिसमें लगभग 90 व्यक्तियों ने लाभ प्राप्त किया ।
दोपहर से श्री राम मंडल सेवा संस्थान द्वारा प्रायोजित एवं भूपालगंज माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा चंग की थाप पर ऐतिहासिक नृत्य किया गया ।
इसमें भूपालगंज क्षेत्र के निम्न सदस्य उपस्थित रहे क्षेत्रीय सभा के अध्यक्ष अनिल झवर, मंत्री-दिनेश जागेटिया, महिला मंडल अध्यक्ष कल्पना सोमानी, कार्यक्रम के मुख्य प्रभारी- सुभाष बाहेती, महिला अध्यक्ष- श्रीमती कल्पना जी सोमानी, मंत्री- सुमन सोमानी, युवा संगठन अध्यक्ष-अर्चित मूंदड़ा, मंत्री-पवन नुवाल , ओम प्रकाश गट्टानी, कैलाश तोतला, अनिल तोषनीवाल, रामनिवास लड्ढा, अरविंद चेचानी, लादू लाल सोनी, अरविंद नामध रानी, अनिल बांगड़, सोनेश काबरा, शैलेंद्र कास्ट, मुकेश अजमेरा, बिहारी लाल सोमानी, मूलचंद बिडला, मनीष सोनी, ओमप्रकाश लड्ढा, ओमप्रकाश सोमानी, और सभी गणमान्य समाज बंधु उपस्थित थे ।