रात के अंधेरे में वृद्ध बावड़ी में गिरा लाश मिली
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*राष्ट्रीय हिंदी दैनिक खबर का असर*
शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे के बस स्टैंड पर मजार के पास वाली बावड़ी के अंदर एक वृद्ध की लाश तैरती हुई कस्बे वासियों को नजर आई जानकारी के अनुसार पुलिस सहायक उपनिरीक्षक सोराज मीणा ने बताया कि कल्लू पुत्र हरदेव गुर्जर उम्र 70 वर्ष निवासी तहनाल शाहपुरा बावड़ी में गिरने से पानी में डूबने से मृत्यु हुई है। अलसुबह पुरानी बस स्टैंड पर मजार के पास बावड़ी में एक वृद्ध की लाश नजर आई मौके पर भीड़ जमा हो गई एवं पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पुलिस आई लाश को देखकर वासियों ने बताया कि एक ड्राइवर की लाश है और गुर्जर समाज से संबंधित है मौके पर वार्ड नंबर 23 के पार्षद मोहन गुर्जर एवं कस्बे वासियों ने लाश वाले व्यक्ति को पहचाना नगर पालिका के सफाई निरीक्षक सत्येंद्र,घीसु, आदि ने बावड़ी से लाश को बाहर निकाला एंव जिला सैटेलाइट हॉस्पिटल पोस्टमार्टम के लिए ले गए शव को परिजनों को सौंप दिया गया मौके पर कस्बे वासी जमा हो गए और रात्रि में बिना मुंडेर की बावड़ी में गिरने का अनुमान लगाया जा रहा है