गंगापुर में नर्सेज यूनियन ने 6 सूत्री मांगों को लेकर दिया ज्ञापन
गंगापुर – रिपोर्टर दिनेश लक्षकार प्रदेश स्तरीय चलाए गए अभियान के तहत राजस्थान नर्सेज यूनियन ब्लाक सहाड़ा गंगापुर के अध्यक्ष नूर मोहम्मद खान के नेतृत्व में नर्सेज की 6 सूत्री मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार के नाम उपखंड अधिकारी गंगापुर को ज्ञापन दिया गया जिसके अंतर्गत नर्सिंग ऑफिसर एवं सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के पद को राजपत्रित करने, प्रथम नियुक्ति संविदा से राजकीय सेवा परिलाभ दिलवाने व वेतन विसंगति परीक्षण समिति की अभिशंषा लागू कर राज्य में नर्सेज के वेतन विसंगतियों को दूर कर वेतन भत्तों में सुधार करने, चिकित्सकों के तर्ज पर नर्सिंग ऑफिसर को भी डीएसीपी 6, 12, 18, 24 वर्ष अंतराल पर पदोन्नति करने नर्सेज को एसीपी 9, 18, 27 वर्षीय के अलावा 7,14,21,28 वर्षीय एसीपी का लाभ देने तथा अति महत्वपूर्ण मांग महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता नर्सिंग ऑफिसर एवं सीनियर नर्सिंग ऑफिसर को उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर दी जाने वाली दी जाने वाली अति आवश्यक दवाई लिखकर प्राथमिक उपचार करने का अधिकार देने संबंधित मांगे रखी गई! यूनियन के उपाध्यक्ष गोपाल रेगर एवं कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मारु ने कहा कि उक्त मांगों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री महोदय हमारे इन समस्याओं का समाधान जरूर करेंगे । इस अवसर पर नर्सिंग ऑफिसर गिरिराज जीनगर, प्रीतम कोठारी शाहिद अंसारी, मनीषा जीनगर, जितेंद्र कुमार मारु ,गोपाल रैगर, पुष्पा खंडेला,भगवती कुमावत, तारा जाट,मोना स्वर्णकार,भूपेंद्र प्रजापत आदि नर्सिंग कर्मचारी उपस्थित थे।