आरके आरसी क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा द्वारा फूलो संघ होली का धमाल कार्यक्रम आयोजित हुआ
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 15 मार्च आर के आर सी व्यास नगर क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा एवं भीलवाड़ा माहेश्वरी समाज के तत्वाधान फूलों संग होली की धमाल एवं अबीर गुलाल सतरंगी फूलों संग मस्तानों की टोली का रंगारंग आयोजन आर के आर सी व्यास माहेश्वरी भवन देवरिया बालाजी पर किया गया मंत्री कमलेश लाठी ने बताया की सर्वप्रथम गणेश वंदना के साथ कर्यक्रम का सुभारंभ किया गया दीप प्रजवल्लन अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व अध्यक्ष रामपाल सोनी, कैलाश कोठारी ,राधेश्याम चेचानी ,अशोक बाहेती, केदार गगरानी ,सुरेश कचोलिया, नारायण लड्ढा, बबलू लाहोटी , महावीर समदानी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति अंतराष्ट्रीय कलाकार राधेश्याम भाट एंड पार्टी द्वारा किया गया।जिसमें मटकी डांस फाग भजन अनेको प्रस्तुतिया दी गई।जिसमे लोगो का समा बांध दिया।
कार्यक्रम के दौरान नोखा शरबत वाले ने खट्टा मीठा सौप, बेला, करीबन 70तरह के शरबत पीला कर मंत्र मुक्त कर दिया। इस प्रोग्राम में 10तरह के फूल का उपयोग किया गया। पूरे कार्यक्रम में फूलो की होली का आनंद लिया।कलर का उपयोग नहीं किया गया
पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए शरबत के लिए मिट्टी के सकोरा का उपयोग किया गया प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया गया। कार्यक्रम में बैठक व्यवस्था पंडाल में गजूबा बना कर कुर्सीया लगाई गई जिससे सभी ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम में नगर जिला और 15 क्षेत्रीय सभा के अध्यक्ष मंत्री और महिला मंडल के सभी पधाधिकारी युवा संगठन के भवन समिति के मेंबर सभी की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में आरके आरसी क्षेत्रीय सभा के अनिल धुत, कृष्ण गोपाल सोडाणी ,मनोहर अजमेरा,अशोक मूंदड़ा, केदार हेडा, कमलेश लाठी, अभिजीत सारदा, गोपाल मेलाना ,मुकेश बहेडिया, रूप लाल गगरानी, ओम सोमानी, सुशील बिरला, नरेंद्र डाड ,दिलीप कोगटा, प्रशांत समदानी, सुधीर बाहेती, रामपाल असावा, दिनेश छापरवाल, महेश बंग ,रमेश बिरला, लक्ष्मी लाल काबरा ,मनीष चेचाणी ,संदीप पोरवाल, दिनेश राठी, रामचंद्र मूंदड़ा और कार्यकारिणी के सभी सदस्यो की उपस्थिति रही