शास्त्री नगर माहेश्वरी क्षेत्रिय सभा ने हर्षोल्लास धूमधाम से मनाई शीतलाष्टमी
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 15 मार्च क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा शास्त्री नगर भीलवाड़ा द्वारा शीतलाष्टमी का त्यौहार माहेश्वरी भवन शास्त्री नगर में बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया भगवान महेश की तस्वीर को गुलाल लगाकर अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व सभापति रामपाल सोनी द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई इसके साथ नगर महेश्वरी सभा अध्यक्ष केदार गगरानी मंत्री संजय जागेटिया उपाध्यक्ष महावीर समदानी प्रमोद राजेश कोठारी उपस्थित थे
शास्त्री नगर माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष राजेंद्र समदानी ने सभी अतिथियों का गुलाल लगाकर स्वागत किया सभा मंत्री भैरूलाल सोमानी ने बताया कि शास्त्री नगर में निवासरत सभी माहेश्वरी परिवारों के संग सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक गुलाल के संग जमकर होली खेली माहेश्वरी महिला मंडल के नेतृत्व में भजनों की प्रस्तुतियां भी दी गई जिसमें महिलाओं ने जमकर नृत्य का आनंद लिया युवा संगठन के सदस्यों ने पूरे कार्यक्रम के दौरान आगंतुकों को ठंडाई वितरण कर गुलाल के साथ होली का आनंद लिया ,डीजे की धुन पर भजनों पर झूमते हुए युवाओं से लेकर बच्चों महिलाओं और पुरुषों ने एक दूसरे को रंग लगाकर बड़े ही आनंद से त्योहार बनाया कार्यक्रम में भागचंद सोमानी सुनील बिहानी विष्णु कास्ट अनिल पोरवाल ओमप्रकाश कास्ट ओमप्रकाश बियानी सुरेश पोरवाल किशन पोरवाल अखिलेश लाहोटी दीपक समदानी आदि उपस्थित रहे