प्रजापति समाज का तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन पर चर्चा 19 मार्च रविवार को।
राजेश शर्मा धनोप।
प्रजापति समाज का निशुल्क तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन 12 जून 2023 को धानेश्वर में होने जा रहा है ।जिसकी जनरल मिटिंग 19 मार्च 2023 रविवार को श्री श्रीयादें मन्दिर धानेश्वर फुलिया कला में रखी गई है।
जिसमें समाज बंधु अधिक से अधिक सख्या में पधारे ।
रविवार को मीटिंग में विवाह समेलन हेतु जोडो का पंजीयन भी प्रजापति समाज के बन्धुओ की मौजूदगी में किया जाएगा।