वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन!
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) शहर के कुबेर कोलोनी स्थित आदित्य यशवर्धन स्कूल में वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष नगरपालिका साँवर नाथ योगी एवं भाजपा नगर अध्यक्ष हरीश शर्मा की अध्यक्षता में वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह मां वीणा वादिनी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ हुआ।
संरक्षक बिरदी सिंह राठौड़ व संस्था प्रधान कृष्ण सिंह राजावत ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं भामाशाह का स्वागत अभिनंदन कर विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की वार्षिक शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों के बारे मे जानकारी दी । जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्यालय की गतिविधियों में भाग लेने वाले प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पारितोषिक प्रदान किए गए!
कार्यक्रम मे अधिवक्ता राजेश पारीक ,भाजपा महामंत्री विकास मेवाड़ा, महामंत्री विकास पारीक, भाजपा उपाध्यक्ष व भामाशाह महावीर पांडे, एडवोकेट आशीष त्रिपाठी, महेश शर्मा, गोपाल विशनावट, फारुख , शम्भू मेघवंशी, सुनील बर्मन, मदन तेली सहित वार्डवासी, अभिभावक, विद्यालय स्टाफ, छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। मंच संचालन लक्षिता राजावत ने किया।