जासोरिया की झोपड़िया में राधाकृष्ण और शिव परिवार की प्राण-प्रतिष्ठा सम्पन्न
प्रभात फेरिया का भी हुआ संगम,
(दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा )
भटेड़ा- बनेड़ा क्षेत्र के जासोरिया की झोपड़ियां रविवार को प्रभात फेरिया का संगम हुआ। आयोजन समिति के मुकेश गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच दिवसीय विष्णु महायज्ञ के समापन के बाद रविवार को सुबह 9:15 बजे अभिजीत मुहूर्त में राधा-कृष्ण व शिव पार्वती, नंदी की प्राण-प्रतिष्ठा एवं कलश स्थापना की गई। पांच दिवसीय विष्णु महायज्ञ में पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यजमानों के 51 जोड़ो ने हवन कुंड में आहुतियां दी। मुख्य अतिथि वीतराग तपोनिष्ट सम्राट यज्ञ राष्ट्रीय संत श्री श्री 108 श्री प्रमोद दास जी महाराज के सानिध्य में आयोजित हुआ। यज्ञ के प्रमुख आचार्य पंडित कृष्ण गोपाल दाधिच कनेच्छन कलां व पंडित पवन कुमार शास्त्री आगूचा रहे। भगवान राधा कृष्ण के वैवाण के साथ गांव के विभिन्न मार्गो से बैंड बाजों पर भगवान के भजनों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में आए श्रद्धालुओं ने भगवान राधा कृष्ण के भजनों पर जमकर नृत्य किया जिससे गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया। और बताया कि प्रभातफेरी के महासंगम के आयोजन में पधारे अन्य संतों का भी ग्रामीणों ने स्वागत सत्कार किया व गुरु दक्षिणा भेंटकर आशीर्वाद लिया। प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम पश्चात आयोजन समिति ने भंडारे का आयोजन रखा। इसमें ग्रामवासियों व आसपास के क्षेत्र से आए प्रभातफेरी के श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी ग्रहण की।