माहेश्वरी महिला मंडल जिलाध्यक्ष सीमा कोगटा,जिला सचिव प्रीति लोहिया व कोषाध्यक्ष वंदना बाल्दी निर्वाचित
गंगापुर रिपोर्टर दिनेश लक्षकार -जिला माहेश्वरी महिला संगठन भीलवाड़ा की नवीन कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण समारोह माहेश्वरी सेवा संस्थान गंगापुर में हुआ।
जिला सचिव प्रीति लोहिया ने बताया कि मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संगठन मंत्री ममता मोदानी, प्रमुख अतिथि संयुक्त मंत्री पश्चिमांचल शिखा भदादा ने इस समारोह में संगठन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष सीमा कोगटा,जिला सचिव प्रीति लोहिया,कोषाध्यक्ष वंदना बाल्दी,एवं संगठन मंत्री दिव्या कालिया को शपथ दिला कर कार्यभार सौंपा। चंदा जागेटिया ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अनिला अजमेरा ने इस शपथ समारोह को संबोधित किया और महिलाओं को समाज के हर स्तर पर बढ़-चढ़कर सेवा और संस्कार के कार्य करने की प्रेरणा दी।
जिला अध्यक्ष सीमा कोगटा ने बताया कि माहेश्वरी महिला संगठन में नवाचार करते हुए पहली बार किसी तहसील में जिला पदस्थापना कार्यक्रम रखा। कार्यक्रम में फाग महोत्सव फूलों की होली और कॉमेडी क्वीन प्रतियोगिता भी रखी गई कार्यक्रम में नगर माहेश्वरी महिला मंडल गंगापुर की अध्यक्ष चंदा जागेटिया, सचिव सीमा समदानी व कोषाध्यक्ष चंदा काबरा को भी शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मधु मूंदड़ा, हंसा मूंदड़ा, निशा समदानी, अनीता मूंदड़ा, ज्योति सोमानी,अंजलि सोमानी सहित जिले के सभी माहेश्वरी महिला मंडल से 150 से अधिक महिलाएं कार्यक्रम में उपस्थित थी।
कार्यक्रम के अंत में आभार सीमा समदानी ने प्रेषित किया और संचालन मीनू झंवर ने किया।