बड़े आंदोलन की राह पर गाडरी समाज अब गाड़री समाज ने भरी हुंकार महापंचायत को लेकर बेठक ✍️ *मोनू सुरेश छीपा* *द वॉइस आफ राजस्थान*
बड़े आंदोलन की राह पर गाडरी समाज अब गाड़री समाज ने भरी हुंकार महापंचायत को लेकर 26/3/ 2023=को बनेड़ा कस्बे के समीप बबराणा रोड मगरी के देवनारायण मंदिर पर महा पंचायत की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन रखा गया है समाज के वरिष्ठ जन युवा साथी आगामी महापंचायत की रणनीति को लेकर करेंगे मंथन समाज के सामाजिक उत्थान हेतु मां अहिल्याबाई होलकर बोर्ड के गठन सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर करेंगे मंथन मां अहिल्याबाई होल्कर संघर्ष समिति के संयोजक राजू गाडरी ईट मारिया ने बताया कि समाज ने मां अहिल्याबाई होल्कर के बोर्ड को लेकर सूत्रीय मांगों को लेकर बड़े आंदोलन की तैयारी में है इसको लेकर मुख्यमंत्री महोदय को पत्र लिखकर अवगत करवाया है साथ ही भीलवाड़ा जिले के कैबिनेट मंत्री श्री रामलाल जी जाट राजस्व मंत्री सहित राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर सहाड़ा विधायक गायत्री देवी त्रिवेदी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि शीघ्र मां अहिल्याबाई होल्कर के नाम से बोर्ड का गठन कर मंजूरी देने की मांग की है