कांग्रेस सरकार अंतिम पंक्ति में बैठे समाज में बदलाव की उम्मीद
है : गोपाल केसावत
“ केवट कल्याण बोर्ड का गठन जल्द करे “
राजस्थान कीर केवट भोई कश्यप मेहरा किसान महापंचायत में केशोराय पाटन के घाट का बराणा में आयोजित की गई बतौर मुख्यअतिथि गोपाल केसावत पूर्व राज्यमंत्री एंव सदस्य राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने किसान महापंचायत में राज्य के विभिन्न ज़िलों से हज़ारों की संख्या मे किसान पहुचे कीर केवट भोई कश्यप मेहरा समाज भगवान श्री राम की वनवास के समय नाव के खेवनहार समाज रहा है और जल आधारित कृषि कार्य प्राचीन काल से करते आ रहे नदी नालों की पेटा काश्त भूमि कृषि का ज़रिया है परंतु भू अधिनियमों एंव पर्यावरण एंव उच्चतम न्यायालय के क़ानूनों के कारण कृषि पर संकटापन्न है । महापंचायत में पुरज़ोर रूप से राजस्थान राज्य कीर केवट भोई कश्यप मेहरा कश्यप भोई कल्याण बोर्ड के गठन की मॉंग उठी । गोपाल केसावत ने महापंचायत को आश्वस्त किया समाज की मॉंग को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक पहुँचाई जायेगी और जल्द जयपुर मे प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता कर बोर्ड गठन की बात रखी जायेगी । पेटा काश्त भूमि की पेचीदगी को लेकर राजस्व मंत्री से बात करने के लिए कहा महापंचायत अध्यक्ष उमाशंकर कीर ने बोर्ड गठन के लिए कांग्रेस सरकार के साथ हमेशा खड़ा रहने के लिए कहा सरकार को अन्य समाजों की तर्ज़ पर केवट बोर्ड का गठन शीघ्र करे । ज़िला स्तर पर छात्रावास के लिए भूमि का आवंटन , स्व रोज़गार हेतु अलग से योजना , मछलीपालन , सिंघाड़ा कृषि में प्राथमिकता के साथ ठेका प्रणाली भागीदारी दी जाये । नदी तालाब की पेटा काश्त (क़ब्ज़ा शुद्धा भूमि ) पर खातेदारी का अधिकार दिया जाये । विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाये । कार्यक्रम में सीताराम खेतडी , डॉ शिवभगवान , दुर्गालाल कहार , सरिता केवट , जयकिशन केकडी , बादल सिंह कश्यप , डॉ राकेश कश्यप , बाबू लाल टोंक शँकर कहार , मदन लाल अन्य समाज के प्रबुद्ध लोगों ने शिरकत की ।