*ADG क्राइम दिनेश एम एन के निर्देशन में राजस्थान में पुलिस की बड़ी कार्यवाही*
*7 जिलों के एसपी ने अभियान चलाकर 2950 पुलिस कर्मियों के साथ 350 जगहों पर दबिश देकर 652 बदमाशो को गिरफ्तार किया*
*आनंदपाल सिंह की बुलेट प्रूफ जाकेट बरामद*
*पकड़े गए बदमाशो में गैंगेस्टर लॉरेंस विश्नोई ओर आनंदपाल गैंग सदस्य शामिल*
राजस्थान पुलिस ने रविवार को बदमाशों पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने साढ़े 5 घंटे 7 जिलों से 652 बदमाशों को गिरफ्तार किया। एक बदमाश से बुलेट प्रुफ जैकेट भी मिली। यह जैकेट एनकाउंटर में मारा गया गैंगस्टर आनंदपाल इस्तेमाल करता था। पकड़े गए बदमाशों में गैंगस्टर आनंदपाल और लॉरेंस गैंग के सदस्य शामिल है। एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि आज बीकानेर रेंज के बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ और उदयपुर, जोधपुर, कोटा जिलों में सुबह 5 से 10.30 बजे तक कार्रवाई की। 7 जिलों के एसपी ने अपने-अपने जिलों में गैंगस्टर और हार्डकोर बदमाशों के ठिकानों पर रेड मारी। इसमें कुल 2920 पुलिसकर्मियों ने एक साथ 350 जगहों पर दबिश दी।