भाविप शाखा द्वारा अमावस्या पर चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किये गए!
========
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भारत विकास परिषद के स्थाई प्रकल्प पूर्णिमा अमावस्या, अमावस्या पर फल वितरण रेफरल चिकित्सालय में किया गया ! चेटीचंड महोत्सव के उपलक्ष में फल की व्यवस्था सिंधी समाज द्वारा की गई । फल वितरण प्रभारी ज्योति दिनवानी एवं सुनीता पंचारिया के सानिध्य में भारत विकास परिषद पूज्य सिंधी पंचायत सेवा समिति सिंधी नवयुवक मंडल एवं सिंधी महिला मंडल द्वारा भर्ती मरीजों एवं प्रसूताओं को फल वितरित कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की इस अवसर पर भारत विकास परिषद के किशोर राजपाल, अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी, सेवा प्रमुख संपत व्यास, चेतन भूरानी, प्रेम चंद दिनवानी, रमेश सोनी, दिनेश राजपुरोहित, जीवत राम मेंठानी, हरीश गनवानी ,सुनील मेंठानी, उषा गनवानी, ज्योति तीर्थवानी, मीना मेठानी, ज्योति मेठानी, मुकेश तीर्थवानी, बंटी चांदवानी, कमलेश जेठवानी आदि ने फल वितरण में सहयोग किया।