शहीदों को दी रक्त अर्पण कर श्रद्धांजलि ,शिविर में 81 यूनिट संग्रह!
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आगूंचा में शहीद दिवस के उपलक्ष पर भगत मंडली एवं जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर आयोजित जिसमें 81 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ! ग्राम आगूचा में देश के वीर शहीद भगत सिंह, राजगुरु ,सुखदेव सहित देश के महापुरुषों के छायाचित्र के समक्ष रक्तदान प्रणेता राजेंद्र माहेश्वरी ,सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र नागर, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष केदार लाल बेरवा ,जीएसएस अध्यक्ष दली चंद गुर्जर ,रामदेव गुर्जर ,भागचंद गुर्जर मंडल अध्यक्ष गजमल गुर्जर, मुकेश पुरी सहित समस्त भगत मंडली एवं जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के कार्यकर्ताओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया । रक्तदान शिविर में भारत माता की जय वीर शहीद अमर रहे रक्तदान महादान के नारे गूंजे।
शिविर में पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा ,पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ,पूर्व पालिका अध्यक्ष गुलाबपुरा धनराज गुर्जर,
पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष केदार लाल बेरवा ,पूर्व पंचायत समिति सदस्य शिव कुमार पांडे ,संस्था प्रधान शिवकुमार टेलर, सुरेंद्र माहेश्वरी आदि जनप्रतिनिधियों सहित समाजसेवियों ने शिविर में पहुंचकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए रक्त वीरों का उत्साह वर्धन किया।
प्रधान राठौड़ ने शिविर में सहयोग करने वाले सभी समाजसेवियों का उत्साह वर्धन करते हुए बताया कि विश्व में आगूचा ग्राम का नाम हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के साथ-साथ रक्तदान जागृति मैं सुविख्यात है। ऐसे पुनीत कार्य में हमेशा अग्रसर रहने का शुभ आशीष दिया। सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों ने बताया है कि प्रत्येक वर्ष शहीद दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें क्षेत्र के रक्त वीर शहीदो को रक्त अर्पण कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। आज इस शिविर में 81 रक्त वीरों ने रक्तदान रूपी यज्ञ में अपने रक्त की आहुति दी है जिसमें जे एल एन ब्लड बैंक अजमेर एवं रामसनेही ब्लड बैंक भीलवाड़ा ने रक्त संग्रह किया है। शिविर में भगत मंडली एवं जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के समस्त कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहकर से सेवाएं दी।