शाहपुरा में चेटीचंड पर निकाली गई वाहन रैली, आयोलाल-झूलेलाल के लगे नारे, हेमू कालानी के 100 वें जन्मदिवस पर समाज के लोगों ने दी श्रृद्वाजंलि
मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
शाहपुरा (भीलवाड़ा)
पूज्य सिंधी पंचायत शाहपुरा के तत्वावधान में अपने आराध्य भगवान झूलेलाल के प्राकट्य दिवस चेटीचंड महापर्व पर वाहन रैली निकाली गई। रैली में आयोलाल झूलेलाल के जयकारों ने शहर को गुंजायमान कर दिया। चेटीचंड के उपलक्ष्य में झूलेलाल की पताका और भगवा ध्वज लगे दो पहिया वाहन रैली निकाली गई। रैली का शहर में जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ। रैली का त्रिमूर्ति चौराहे पर पंहुचने पर हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़ के नेतृत्व में मुकेश प्रजापत, राजू कहार, लादू भील, देवेंद्र सिंह पॅवार, गोविंद प्रजापत, मिट्ठू लाल कहार सहित अन्य पदाधिकारियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तथा सभी को चेटीचंड की शुभकामनाएं दी। रैली को पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष लक्ष्मण पेसवानी ने दिलखुशाल बाग स्थित झूलेलाल मंदिर से भगवा झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में सिंधी युवाओं ने भगवान झूलेलाल के जयघोष के नारे शहर भर में लगाए। वाहन रैली झूलेलाल मंदिर से रवाना होकर बालाजी की छतरी, सदर बाजार, कुंडगेट, त्रिमूर्ति चौराहा, सिंधी कालोनी, भीलवाड़ा रोड़, बस स्टेंड, कलिजंरीगेट, बालाजी की छतरी होकर पुनः झूलेलाल मंदिर दिलखुशाल बाग पर आकर संपन्न हुई। वाहन रैली में युवाओं के साथ महिलाओं व बच्चों ने भी बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। रैली के झूलेलाल मंदिर पर पंहुचने पर यहां समाजजनों ने शहीद हेमू कालाणी के 100वें जन्मदिवस पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। वाहन रैली में पंचायत के उपाध्यक्ष मोहनलाल लखपतानी, सचिव मोहनलाल केवलानी, सह सचिव नरेश तोलानी, कोषाध्यक्ष शंकर ठारवानी, संगठन मंत्री नरेश लखपतानी, प्रचार मंत्री दिनेश कुमार हेमवानी के अलावा कार्यकारिणी सदस्य हरिश कुमार ठारवानी, गंगाराम आसवानी, सुरेश वासवानी, कन्हैयालाल रोचानी, जगदीश सामतानी, सुरेश आसवानी, चुन्नीलाल आसवानी, ओमप्रकाश थावानी, राजू सामतानी,नरेश मतलानी के अलावा समाज के युवा रमेश पेसवानी, यश मतलानी, नवीन पेसवानी, हितेश पेसवानी शामिल थे। दोपहर 3 बजे मंदिर में भगवान झूलेलाल का महाअभिषेक और महाआरती वंदना का कार्यक्रम हुआ. इसके बाद शाम 4 बजे दिलखुशाल बाग स्थित झूलेलाल मंदिर में झंडारोहण, भजन कीर्तन, सत्संग, प्रसाद वितरण छेज और पूज्य बहराणा साहब का आयोजन हुआ. सांय 6 बजे झूलेलाल मंदिर से पूज्य बहराणा साहब अखंड ज्योति की शोभायात्रा प्रांरभ हुई जो बालाजी की छतरी, सदर बाजार, कुंडगेट होकर संत कंवर राम धर्मशाला पिवणिया तालाब के पास स्थित तालाब पर समाप्त हुई। जुलूस में सिंधी समाज के महिला पुरूष नाचते और भजन करते हुए ज्योति का विर्सजन करने पंहुचने। रात्रि 8 बजे बाद संत कंवर राम धर्मशाला, पिवणिया तालाब के पास में समाज के आम भंडारे का आयोजन हुआ।