चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर भाजपाइयों में खुशी की लहर
मोनू सुरेश छीपा ।द वॉइस आफ राजस्थान
भीलवाडा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद पर चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी के बनने बाद मेवाड़ के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले भीलवाड़ा जिले में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। इसको लेकर विधायक विठइल शंकर अवस्थी व नगर परिषद सभापति राकेश पाठक कि सानिध्य तथा पुर्व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गोपाल डाड के नेतृत्व में भीलवाड़ा शहर के हृदय स्थल सूचना केंद्र चैराहे पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया। पुर्व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गोपाल डाड ने बताया कि भाजपा के राष्ष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा आज चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी को प्रदेशाध्यक्ष बनाये जाने की जानकारी के बाद भीलवाड़ा के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर छा गई। दोपहर बाद विधायक विठठल शंकर अवस्थी, पूर्व सभापति राकेश पाठक, पुर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, पंडित आशुतोष शर्मा के साथ ही सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता सूचना केंद्र पर जमा हुये जहां उन्होंने आतिशबाजी की ओर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। जोशी की जीत पर युवा से लेकर बुजुर्ग भाजपाई इतने खुश थे कि वे ढोल की थाप पर ठुमके लगाने को मजबूर हो गये। इस मौके पर नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने कहा कि जोशी के प्रदेशाध्यक्ष बनने से आने वाले समय में जो चुनावी वर्ष है उसमें भाजपा 150 प्लस सीटें जीतकर इतिहास रचेंगी। पुर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल ने कहा कि जोशी को प्रदेश संगठन की बागडोर सौंपने से संगठन को मजबूती मिलेगी और उनके युवा अनुभवों से कार्यकर्ताओं में भी उत्साह का संचार होगा। इस अवसर पर मुकेश शर्मा, रेखा पुरी, मधु शर्मा, आरती कोगटा, प्रेम विश्नोई, महेश कसारा, जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी, अनिल दाधीच, प्रशांत मेवाड़ा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू पालीवाल, एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष महेंद्र मीणा, पीयूष डाड, मनीष पालीवाल, सुरेश जाट सहित भाजपा के कई जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, पार्षद, कार्यकर्ता ने ढोल के साथ नाचते गाते एक दूसरे को बधाई दी।