रीजनल प्रेस क्लब गुलाबपुरा की बैठक आयोजित!
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय रीजनल प्रेस क्लब की बैठक प्रेस क्लब भवन में अध्यक्ष टीकम हेमनानी व सरंक्षक एडवोकेट प्रदीप रांका के सानिध्य में हुई! बैठक में प्रेस क्लब की गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई व सदस्यता शुल्क एवं आगामी कार्य योजना पर विचार विमर्श किया! प्रेस क्लब के नये सदस्यों का स्वागत किया गया! इस दौरान सचिव परमेश्वर शर्मा, उपाध्यक्ष सीपी जोशी, कोषाध्यक्ष रामकिशन वैष्णव, प्रकाश चंद लोढ़ा, अविनाश गांधी, योगेश त्रिवेदी, अविनाश पाराशर, एडवोकेट ललीत धनोपीया, शिवराज वैष्णव, गोपाल लाल, मनोज शर्मा, हरिओम मेवाड़ा, सत्यनारायण टेलर सहित मौजूद थे!