*प्रयागराज वृद्ध भक्तो की सेवार्थ एक गाड़ी भेजी गई*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा:- आज प्रयागराज महा कुंभ के लिए भीलवाड़ा से रवाना एक गाड़ी वृद्ध यात्रियों को रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड से कुंभ मेले में लाने- लेजाने के लिए सेवार्थ भेजी गई है। वह गाड़ी महाकुंभ प्रारंभ से लेकर महाकुंभ के समापन तक प्रयागराज ही सेवा में रहेगी।
कृषि उपज मंडी प्रांगण से इस गाड़ी को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय मंत्री चंद्र सिंह जैन ने भगवा पताका दिखा कर भीलवाड़ा से रवाना किया। इस गाड़ी को रवाना करते समय हिम्मत सिंह सुराणा, सत्यनारायण ईनाणी, छीतर मल भदादा, मनीष बापना,पिंटू पोरवाल, गौरव भदादा, महेश अग्रवाल,बद्री लाल सोमानी, अजय जैन, अरिहंत जैन एवं कही गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस गाड़ी में बालकृष्ण गुजर संगठन मंत्री, नारायण नायक प्रारंभ से मेले के समापन तक वहीं रहेंगे और वृद्ध भक्तों कीलाने ले जाने की सेवा करेंगे । अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद् द्वारा महाकुंम्भ मेला प्रांगण में 2000 भक्तों के रुकने की टेंट नगरी बसाई गई है, और 20000 लोग बैठे ऐसा विशाल सभागार भी बनाया गया, जहा एक साथ बैठकर सभी धर्माचार्य धर्म पर चर्चा भी करेंगे!