बिजयनगर कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी अजमेर में चल रहे सत्याग्रह में शामिल हुऐ!
======
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों ने अजमेर गांधी भवन में चल रहे केन्द्र सरकार के खिलाफ सत्याग्रह में हुए शामिल! सेवादल के जिला उपाध्यक्ष रामलाल नंगवाड ने बताया कि केंद्र सरकार की तानाशाही और भाजपाई षडयंत्र के चलते कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य घोषित करने पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ दिनांक 26 मार्च रविवार को अजमेर में आयोजित गांधी भवन पर सत्याग्रह में शामिल हुये। इस दौरान बिजयनगर से कांग्रेस सेवादल जिला उपाध्यक्ष रामलाल नंगवाडा,जिला प्रशिक्षक ज्ञानचंद गोखरू, नवनीत सिंह टुटेजा,महावीर नाबेडा, बच्छराज साहू, इकबाल हुसैन, जगदीश शर्मा ,रोहित धानका आदि पहुंचे।