रविवार को धानेश्वर में प्रजापति समाज की विवाह सम्मेलन संबंधी बैठक रखी गई।
राजेश शर्मा धनोप।
रविवार 26 मार्च को प्रजापति समाज के विवाह सम्मेलन के लिए धानेश्वर में बेठक का आयोजन किया गया। जिसमें धोड मंदिर जिलाध्यक्ष भेरू लाल प्रजापत जामोली तथा देव लाल प्रजापत जिलाध्यक्ष कुम्हार महासभा भीलवाड़ा एवं इंद्राज प्रजापत नर्सिंग ऑफिसर निवासी धांधोला, सतनारायण प्रजापत जहाजपुर, गोपाल प्रजापत रावत खेड़ा आदि ने मीटिंग में भाग लिया तथा विवाह सम्मेलन संबंधी आवश्यक जानकारी एवं सहयोग प्रदान किया। विवाह सम्मेलन के अब तक के 51 हजार देने वाले बड़े भामाशाह सुखदेव प्रजापत उमेदपुरा का भी सम्मान किया। धानेश्वर अध्यक्ष घीसालाल प्रजापत ने बताया कि अगली मीटिंग का आयोजन 2 अप्रैल रविवार को होगा।