भक्तराज रमेशकुमार ओसवाल पहुंचे श्री सोनाणा खेतलाजी जुनी धाम
भक्तों ने दर्शन कर देश परदेश एवं परिवार की खुशहाली की कामना कर चांदी की समई पंचारती व दो छत्र मंदिर में अर्पण किया
खबर का असर हितेश सोनी
पाली । श्री सोनाणा खेतलाजी जूनीधाम के संस्थापक सरंक्षक व आधार स्तंभ स्व ओंकारमल नांनचंद भंडारी (बावजी) के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से स्वर्गीय इंदिराबाई बाबुलाल ओसवाल कि स्मृति में इनके पुत्र भक्तराज रमेशकुमार ओसवाल सादडी निवासी द्वारा चेत्र शुद्ध पंचमी के दिन समई श्री सोनाणा खेतलाजी जुनी धाम मंदिर में अर्पण की वही चेतन कुमार किरण लाल बोथरा अहमदनगर निवासी द्वारा चांदी के दो छत्र मंदिर में अर्पण किए वही प्रमोद कुमार लौकिक पालरेचा खरड़ा निवासी की ओर से चांदी की पंचारती भेट की । इस अवसर पर राकेश कुमार राजेंद्र कुमार मेहता मुंबई निवासी की और से महाप्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें करीब तीन हजार से पैंतिस सौ श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी का लाभ लिया। ऐसे ही पूणा निवासी जयेश कुमार कांतिलाल फुलफागर कि ओर से हर चौहदस को महाप्रसादी का आयोजन भक्तों एवं श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क किया जाता है ।