गंगापुर में पंचतीर्थ मंदिर पर आज चढ़ेगा कलश , होगी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा
गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्ष्कार )
श्री बजरंग कीर्तन सांस्कृतिक कला मंडल के तत्वाधान में पंचतीर्थ बालाजी के मंदिर के शिखर पर आज कलश स्थापना होगी । साथ ही मंदिर में राम, लक्ष्मण ,जानकी की मूर्ति की स्थापना भी की जाएगी । मंडल प्रवक्ता नंद किशोर तेली ने बताया कि पंचतीर्थ मन्दिर का इतिहास बहुत ही शानदार रहा है कई वर्षों से गंगापुर के धर्मप्रेमी जन के लिए पंचतीर्थ मंदिर आस्था का केंद्र रहा है और आज भी है। लगभग 48 वर्षो से इस मन्दिर पर नवरात्रा पर्व मनाया जा रहा है किसी समय नवरात्रि पर 24 घण्टे अखंड हरि कीर्तन रहता था । व्यवस्थापक के रूप में कई महानुभव ने अपनी सेवाएं प्रदान की थी । वर्तमान युवा कार्यकर्ताओ की एक बड़ी टीम है जो गंगापुर में समय समय पर धर्मिक कार्यक्रमो का निर्वहन करती रहती है । मन्दिर परिसर में बजरंग बली , चारभुजा नाथ, भगवान भोले नाथ, भगवान गणेश जी , संतोषी माता जी की प्रतिमा स्थापित है मण्डल द्वारा कलश स्थापना व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के तहत पिछले नो दिनों से पंडित आनंद कृष्ण जी शास्त्री द्वारा भगवान राम की लीलाओं का वर्णन रामकथा के द्वारा किया जा रहा है मण्डल द्वारा भव्य भजन संध्याओं ओर नानी बाई के मायरे का आयोजन भी किया जा रहा है।
आज की रामकथा में भगवान राम, सीता ,लक्ष्मण के वन गमन व ,राक्षको के वध का वर्णन किया गया