कवि मंडेला की पुस्तक का विमोचन
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा, साहित्य सृजन कला संगम के सचिव एवं ख्याति प्राप्त कवि लेखक एवं साहित्यकार डॉ. कैलाश मंडेला के किशोर गीतों की पुस्तक “मैं शक्ति हूं” का विमोचन पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी द्वारा जयपुर में जवाहर कला मंच के ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य समारोह में किया गया। किशोरों के लिए रचित इस पुस्तक में कवि मंडेला के 68 गीतों का संकलन है। इस पुस्तक का प्रकाशन भी अकादमी स्तर पर किया गया। विमोचन समारोह में बाल साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ. इकराम राजस्थानी, सचिव राजेंद्र मोहन शर्मा राज्यमंत्री रमेश बोराणा, जनसत्ता के संपादक मुकेश भारद्वाज, ख्याति प्राप्त बाल साहित्यकार रमेश तैलंग, राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष दूल्हाराम सहारण, बाल साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष बुलाकी शर्मा मानक सदस्य सत्यदेव संवितेंद्र, ओमप्रकाश भाटिया, अब्दुल समद राही, विमला भंडारी तथा उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने विमोचन किया। इस वर्ष राजस्थान सरकार द्वारा स्थापित अकादमी ने 11 साहित्यकारों को पुरस्कृत भी किया एवं 60 पुस्तकों के विमोचन का कार्यक्रम भी संपादित किया है। विविध विधाओं में लिखने वाले कवि मंडेला का रचना संसार व्यापक है जिस पर अनुसंधान किया जाना चाहिए इस वर्ष में ढोला मारू के हिन्दी अनुवाद के बाद यह इनकी दूसरी पुस्तक प्रकाशित हुई है।