*रामनवमी पर भगवान के स्वर्ण मुकुट छप्पन भोग के साथ प्रभात फेरी का महासंगम रासेड़ में*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे के रासेड पंचायत में राम नवमी के अवसर पर ग्राम वासियों द्वारा बांके बिहारी राधा रानी के मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जानकारी के अनुसार गुरुवार राम नवमी के अवसर पर मंदिर में भगवान बांके बिहारी एवं राधा रानी की प्रतिमा पर स्वर्ण आभायुक्त नवरत्नों से जडीत मुकुट विधि-विधान और मंत्रोचार के साथ धारण कराए जाएंगे एवं भगवान को छप्पन भोग का भोग अर्पित किया जाएगा और सुबह से क्षेत्र के आसपास ग्रामीण आंचल से हरि बोल प्रभात फेरी का महासंगम होगा इससे पूर्व मंदिरों के विमानों का पदार्पण संगीत युक्त रामायण का अखंड पाठ भगवान बांके बिहारी जी का महाअभिषेक आदि धार्मिक कार्यक्रमों के पश्चात भगवान की महाआरती के पश्चात 56 भोग का महाप्रसाद वितरण किया जाएगा