जल जीवन मिशन व चंबल परियोजना उपकरण शॉप का उद्घाटन!
======
गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव)शहर में जलजीवन मिशन और चंबल परियोजना में लगने वाले सभी उपकरण – मटेरियल का कार्यालय का उद्घाटन नितिशा एंटरप्राइजेज & वाटर सॉल्यूशंस द्वारा किया गया। इस कार्यालय से मैन्यूफैक्चरिंग एवम होलसेल सप्लाई अब गुलाबपुरा नगर से पूरे राजस्थान में मैटेरियल सप्लाई किया जाएगा उक्त जानकारी कंपनी के प्रबंध संचालक मनोहर गर्ग एवम प्रशांत शर्मा ने दी।इस दौरान प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग, कमल शर्मा अध्यापक, संघ के अधिकारी नेरेंद्र केलानी, दिलीप नागर, गजमल गुर्जर कांग्रेस मंडल अध्यक्ष,राहुल काबरा, रवि धाबाई ,रंगलाल चौधरी , भाजपा वरिष्ठ नेता रतन सुराणा,नंद लाल काबरा, अकरम मुहम्मद,आदि मौजूद थे!