गंगापुर में हठीले हनुमान मंदिर पर 51 फीट लंबा भगवा ध्वज लगाया
गंगापुर ( रिपोर्टर दिनेश लक्ष्कार) नगर में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को रामनवमी पर नगर में विशाल शोभायात्रा निकाल हठीले हनुमान मंदिर पर भगवान राम की आरती कर भगवा ध्वज चढ़ाया गया। शोभायात्रा बावन भैरव नाथ मंदिर से शुरू हुई जो नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई हठीले हनुमान मंदिर पहुंची, जहां भगवान राम की आरती के साथ ही भगवा ध्वज चढ़ाया गया। शोभायात्रा में भगवान राम सहित अन्य झांकियां और युवाओं के हाथों में लहराते भगवा ध्वज आकर्षण का केंद्र रहे। शोभायात्रा के दौरान मार्ग में लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।विश्व हिन्दू परिषद जिला सचिव सुनील जोशी , बजरंग दल के जिला सह संयोजक विद्या प्रसाद जोशी, जिला संयोजक शोभा लाल जीनगर, विहिप के तहसील अध्यक्ष जगदीश झंवर,महामंत्री रमेश टेलर,विहिप नगर अध्यक्ष अमृत पटवा, बजरंग दल तहसील संयोजक शुभम शर्मा, नगरपालिका उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत, बजरंग दल नगर अध्यक्ष कन्हैया लाल माली, नगर महामंत्री राजकुमार सेन,सुनील तिवारी ,पुष्पराज प्रजापत ,दिनेश लक्षकार ,संजय साहू ,श्यामलाल सहित बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद थे।