गंगापुर में भाविप का दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित। ( हनुमान जी की 8 सिद्धियों से प्रेरणा लेनी चाहिए,,, बाल्दी ) गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
भारत विकास परिषद गंगापुर का दायित्व ग्रहण एवं कार्यशाला का आयोजन कालुगणी समाधि स्थल पर मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका, अध्यक्षता भाविप के
रीजनल मंत्री मीडिया कमल किशोर व्यास, राष्ट्रीय मंत्री संदीप बाल्दी प्रांतीय उपाध्यक्ष सतीश तापड़िया व संयुक्त महासचिव दिनेश मित्तल के सानिध्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रीय मंत्री बाल्दी ने नवीन दायित्वधारियों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए व्यक्ति निर्माण व समाज निर्माण करते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान प्रदान करें। भगवान हनुमान जी से प्रेरणा लेते हुए 8 सिद्धियों के माध्यम संगठन को मजबूत करें। कार्यक्रम में भाविप के प्रांतीय उपाध्यक्ष सतीश तापड़िया ने सत्र 2023-24 के लिए नवीन दायित्वधारी अध्यक्ष चैनसुख जीनगर, सचिव अखिलेश अग्रवाल राजेश समदानी वित्त सचिव, दीपिका सोनी महिला प्रमुख की शपथ दिलाई।
रिजनल सचिव कमल किशोर व्यास ने शाखा की कार्यकारिणी को दायित्व ग्रहण कराया।
कार्यक्रम में झिलमिल अग्रवाल ने स्वरचित कविता प्रस्तुत की और महिलाओं द्वारा नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई।
राज्यसभा सचिव दिनेश मित्तल ने नए सदस्यों को सदस्यता का संकल्प दिलाया।
शाखा सचिव ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कमल किशोर व्यास ने समर्पित भाव से समर्पण के साथ कार्य को पूरा करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति के साथ नए आयाम स्थापित करने का मार्गदर्शन प्रदान किया। भाविप द्वारा मूक प्राणियों की सेवा में अग्रणी संस्था महावीर जीव दया संस्थान के अध्यक्ष शोभालाल जीनगर, सचिव दिनेश लक्षकार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान शाखा संरक्षक नवरत्न हिरण, सुरेश सिंघवी, प्रहलाद सोमानी, चमन लोसर, लादू लाल जागेटिया, कैलाश कोठारी, अशोक मुंदडा, पूर्व अध्यक्ष फतेह राम काबरा, वित्तसचिव रवि भट्ट, अरविंद चौधरी, अनिल शर्मा ,पवन लोहिया ,पवन समदानी,पूर्व महिला प्रमुख वंदना बाल्दी, विजय श्री दाधीच सहित महिला एवं पुरूष सदस्य मौजूद थे।