नरसिंह द्वारा मंदिर में 108 अखंड रामायण पाठ का
मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा नगर पालिका क्षेत्र के कोठी रोड नरसिंह द्वारा मंदिर में पंडित और भक्तों द्वारा 108 अखंड रामायण का पाठ का वाचन किया जाएगा जानकारी के अनुसार श्रीराम सोनी ने बताया कि नरसिंह द्वारा मंदिर में खान्या के बालाजी के महंत एवं श्री राम मंदिर के पुजारी सीताराम बाबा के आह्वान पर नरसिंह द्वारा के महंतो द्वारा 4 महीने तक लगातार 108अखंड रामायण का पाठ किया जाएगा शनिवार को रामायण जी की शोभायात्रा पुष्प वर्षा एवं भगवान के जयकारों के साथ गाजेबाजेके साथ नाचते गाते श्रद्धालुओं द्वारा नगर के मुख्य मार्गो से निकाली गई इस मौके पर महन्त संतो के शिष्यों द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन किया गया गौरतलब है कि शाहपुरा कस्बे में पहली बार अखंड 108 बार रामायण का पाठ हो रहा है