जनप्रतिनिधियों को आने वाले चुनावो को लेकर चुनावी मंत्र दिया भाजपा प्रदेश सह प्रभारी विजया ने
भाजपा जिला कोर बैठक आयोजित
मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
भीलवाड़ा 17 अप्रैल भाजपा ने आने वाले चुनाव में कमर कसते हुए बुथ सशक्तिकरण को लेकर अति महत्वपूर्ण संगठनात्मक स्तर की विशेष बैठक रखी गई भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित जिला कोर बैठक की मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश सह प्रभारी विजया रहाटकर अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली एवं विशिष्ट अतिथि संगठन प्रभारी रतन लाल गाडरी थे
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि जिला कोर बैठक में आने वाले चुनाव को लेकर जनप्रतिनिधियों को प्रदेश सह प्रभारी ने चुनावी मंत्र दिए बैठक में पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधियों को आगामी पार्टी के कार्यक्रम चुनाव की तैयारी को लेकर होंगे नव मतदाताओं को प्रत्येक बूथ स्तर तक जोड़ना , शक्ति केंद्र तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की कल्याणकारी योजनाओं से लाभार्थियों का सम्मेलन करना , संगठनात्मक स्तर पर निष्क्रिय पदों में तुरंत परिवर्तन कर काम करने वालों को प्राथमिकता देनी होगी बैठक में सांसद सुभाष बहेडीया ,जिला प्रमुख बरजी बाई भील, विधायक कैलाश मेघवाल, विट्ठल शंकर अवस्थीस गोपी मीणा, गोपाल खंडेलवाल, पूर्व मंत्री एवं विधायक कालू लाल गुर्जर, बद्री प्रसाद गुरुजी ,डॉ बालू राम चौधरी, रामलाल गुर्जर, भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि सदस्य दामोदर अग्रवाल, हीरालाल योगी, भगवान सिंह चौहान, जिला महामंत्री बाबूलाल टाक, मुरलीधर जोशी, वेद प्रकाश खटीक, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हमीद मोहम्मद, युवा मोर्चा कि प्रदेश उपाध्यक्ष शिवांगी कानावत उपस्थित थे कोर कमेटी जिले कि विशेष बैठक में विजया ताई जी ने सभी से विस्तृत विचार-विमर्श किया