राजस्थान में आंधी बारिश के साथ गिरे ओले:हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर में बदला मौसम; अगले तीन दिन ऐसी ही स्थिति बने रहने की संभावना
जयपुर
उत्तर भारत में सक्रिय होते वेर्स्टन डिर्स्टबेंस के कारण राजस्थान में कुछ जिलों में आंधी-बारिश के साथ ओले गिरे हैं। मौसम का ये बदलाव गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर जिलों में देखने को मिला। मौसम केन्द्र जयपुर ने वेर्स्टन डिर्स्टबेंस का असर 19 अप्रैल तक रहने की संभावना जताते हुए कुछ जिलों में अलर्ट जारी किया है।
स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर एरिया में दोपहर बाद मौसम में बदलाव आया। आसमान में बादल छाने के साथ तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई। बीकानेर के खाजूवाला में बारिश के साथ कई जगह छोटे आकार के ओले भी गिरे। गंगानगर शहर में भी कल दोपहर बाद आसमान घने बादलों से घिरा नजर आया। कई जगह तेज हवाओं के साथ पानी की बूंदे गिरी। इधर हनुमानगढ़ के टिब्बी, पीलीबंगा एरिया में भी कई जगह हल्की बारिश हुई।
40 किलोमीटर स्पीड से चली आंधी
गंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर के बॉर्डर एरिया में कल आंधी चली। गंगानगर में करीब 40 किलोमीटर की रफ्तार से कुछ समय के लिए तेज तूफान आया। इस तूफान के बीच बारिश भी हुई। इससे खेतों में कटी फसलों और मंडी में पड़ी फसलों को नुकसान हुआ। हनुमानगढ़ पीलीबंगा में तेज हवाएं चलने के कारण यहां एक खेत में जबरदस्त आग भी लग गई। इससे खेतों में कटी हुई रखी फसलें जल गई, जिसके कारण यहां कई किलोमीटर दूर तक आसमान में काला धुंआ छा गया।
उत्तरी राजस्थान में भले ही आंधी-बारिश और ओले गिरे हो, लेकिन गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिली। बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ में कल दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर ही रहा। सबसे ज्यादा तापमान गंगानगर में 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हालांकि बाड़मेर में मौसम के इस बदलाव से तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस गिरकर 38 पर पहुंच गई। इधर जैसलमेर में भी तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई है।
श्रीगंगानगर में दिन में धूप, शाम को बरसात
श्रीगंगानगर में रविवार दिन में धूप रही। वहीं शाम करीब पांच बजे के आसपास अचानक बादल घिर आए। इस दौरान तेज हवा चली। बरसात से मौसम खुशनुमा हो गया।
सीकर में 40 डिग्री पहुंचा पारा, अब 2 दिन मिलेगी राहत
सीकर में तापमान 40 डिग्री पार कर चुका है। लेकिन इसी बीच सीकर जिले के लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। सीकर में अब 18 और 19 अप्रैल को बारिश होने की संभावना है। जिससे तेज गर्मी से लोगों को राहत मिलने वाली है।