*लाभार्थी विथ सेल्फी* कार्यक्रम का आगाज भीलवाड़ा से, राजस्थान की 200 विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होगी
महिला मोर्चा के शीर्ष नेतृत्व में चल रहे “लाभार्थी सेल्फी कार्यक्रम” भीलवाड़ा से भाजपा प्रदेश सह प्रभारी ने शुभारंभ किया
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 17 अप्रैल
लाभार्थी विद सेल्फी कार्यक्रम का भीलवाड़ा से आज आगाज किया गया यह कार्यक्रम राजस्थान की 200 विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होगी भाजपा महिला मोर्चा के शीर्ष नेतृत्व में चल रहे हैं लाभार्थी सेल्फी आयोजन कार्यक्रम आज बापू नगर वार्ड नंबर 11 भीलवाड़ा में रखा गया, लाभार्थी विथ सेल्फी कार्यक्रम का शुभारंभ के भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री व प्रदेश सह प्रभारी विजया रहाटकर के मुख्य आथित्य में ,जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली की अध्यक्षता में, भीलवाडा सांसद सुभाष बहेड़िया , जिला प्रमुख बरजी बाई भील के विशिष्ट आतिथ्य महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू पालीवाल के सानिध्य मे आयोजित हुआ इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दामोदर अग्रवाल नगर परिषद सभापति राकेश पाठक,मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह जादौन ,प्रताप मंडल महिला अध्यक्ष मधुबाला अग्रवाल मंचासीन रहे
मंच संचालन वार्ड 11 की क्षेत्रीय पार्षदा इंदु टाक ने किया तथा सभी का आभार व्यक्त किया
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस अवसर पर विजया ने कहा के केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाए आम जनता तक पहुचनी चाहिए विजया ने गहलोत सरकार पर भी करारा प्रहार किया कि वर्तमान सरकार झूंठे वादे कर कर जनता को भर्मित कर रही है और आगामी चुनाव मे इस सरकार को राजस्थान से उखाड़ फेंकेगे कांग्रेस सरकार ने सिर्फ चुनावी घोषणा की है आजादी के बाद कांग्रेस पार्टी काफी वर्ष तक सत्ता में रही इस दौरान देश की बहन बेटियों के सम्मान के लिए कुछ नहीं किया गहलोत ने सिर्फ चुनावी घोषणा की है जब मुख्यमंत्री बने उस समय इस तरह की घोषणा करनी चाहिए थी
जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने भी कार्यकर्ताओं को कहा कि हम सभी को साथ रहकर अधिक से अधिक केंद्र की योजनाओं के बारे मे आम जनता को बताना है और इसका व्यापक प्रचार करना है।।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री बाबूलाल टाक ,शोभीका जागेटिया, प्रतिभा माली ,पार्षद इंदु बंसल , मधु शर्मा ,नैना व्यास , पंडित अशोक शर्मा , लव कुमार जोशी , राम सिंह शक्तावत
उमाशंकर पारीक, युवा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कुलदीप शर्मा , रेनू , रीना गुप्ता , मीनाक्षी नाथ , आशा , नेहा , रेखा शर्मा , गुंजन कृपलानी, सुलक्षणा , अनीता, लक्ष्मी , सोनल , निरंजना सोनी , सीता सोनी सहित कई प्रताप मंडल की महिला कार्यकर्ता भी मौजूद रही
इस कार्यक्रम में केंद्र द्वारा जो योजनाएं चल रही है उसमें लगभग केंद्र सरकार की योजना से लाभान्वित 90 महिलाएं भी मौजूद रही जिनमें मुख्य गीता बंजारा , सीमा बंजारा , संजना बंजारा , निशा बंजारा , रूपी बंजारा , बच्ची बाई बंजारा ,शांता खटवानी , चंदा , कल्याणी , शोभा शर्मा , मुन्नी देवी चौधरी , जानकी देवी आदि मौजूद रहे।
वार्ड से गौरव टांक , हेमेंद्र सिंह काछोला , ओमप्रकाश व्यास , रविंद्र पाटिल , बालकृष्ण ओझा , जितेंद्र मोटवानी , तरुण टांक , दिनेश सुथार नितिन पुरगानी , जेठानंद कृपलानी , संजय गुप्ता , बलवंत सिंह मेहता , सत्यनारायण गुगड, राकेश बंजारा , भावसिंह बंजारा , रामसिंह बंजारा , बादल बंजारा , विजय सिंह बंजारा , करमा बंजारा , राहुल बंजारा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।।