गौशाला की गायो के लिये तरबूज से भरी ट्रक भेंट
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 19 अप्रेल। समाजसेवी एवं कांग्रेसी नेता उंकार माली की और से बुधवार को सुवाणा कस्बे स्थित श्री मातेश्वरी गौसेवा समिति द्वारा संचालित गौशाला में पल रही गायों के लिये एक बडी ट्रक तरबूज की भेंट की गई। इस दौरान सरपंच अमित चौधरी एवं पूर्व उपसरपंच जगदीश चौधरी एवं व्यवस्थापक प्रकाश चपलोत जैन द्वारा माली का स्वागत कर उन्हे फड पेंटिग की तस्वीर भेंट की गई। माली ने इस अवसर पर कहा कि जिले की सभी गौशालाओं के लिए तरबूज से भरी ट्रक भेजी जायेगी। पहली ट्रक सुवाणा गौशाला को भेजी गई हैं। माली ने गौशाला परिसर में संचालित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जलाणियो का मोहल्ला में पढने वाले छात्र-छात्राओ को भी तरबूज वितरित कियें।