राजस्थान राजस्व सेवा परिषद अपनी मांगे को लेकर धरने पर बैठे!
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान राजस्व सेवा परिषद ने राजस्थान सरकार द्वारा मांगे नहीं मनने के विरोध में दो दिवसीय धरना शुरू किया!एवं एसडीएम विनोद कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपा! एसडीएम कार्यालय परिसर में चल रहे सामूहिक धरने में तहसीलदार शिल्पा चोधरी भी हुई शामिल। धरने पर पटवार संघ , भू-अभिलेख निरीक्षक सहित पटवारीगण बैठे! अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर किया जा रहा है सामूहिक धरना व मांगे नहीं माने जाने पर 24 अप्रैल से शुरू हो रहे राज्य सरकार के महात्वाकांक्षी शिविरो का करेंगे बहिष्कार।
धरने के चलते आम जनता को राजस्व कार्यों में हो रही परेशानी।धरने पर राजस्व सेवा परिषद के प्रेमराज भील , महावीर रैगर, कमलेश नायक, रघुवीर टेलर, सुभाष रोलन, केके अवस्थी, विनोद कुमार बैरवा, दुर्गा चोधरी, जेपी माली, राजेन्द्र वैष्णव, ज्ञानप्रकाश श्रीमाली, इत्यादि बैठे ।