भाजपा प्रचार प्रसार विभाग ने जिला प्रचार प्रसार संयोजक एवं सहसंयोजक की घोषणा की
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 21 अप्रैल भाजपा प्रचार प्रसार विभाग के प्रदेश संयोजक निर्मल शर्मा की सहमति से जिला संगठन प्रभारी रतन लाल गाडरी एवं जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने आगामी विधानसभा चुनाव एवं कार्यक्रमों की दृष्टि से जिला प्रचार प्रसार संयोजक एवं सहसंयोजक की घोषणा की
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि जिला प्रचार प्रसार संयोजक गोवर्धन सिह कटार, जिला प्रचार प्रसार सह संयोजक राजेश शर्मा, घनश्याम बेरवा, रोहित जैन के नाम की विधिवत घोषणा की गई इन्हें भाजपा की रीति नीति से काम करने को निर्देशित किया गया