भगवान के बेवाण के साथ श्रीमद् भागवत की पुस्तक के साथ कलश शोभायात्रा
मोनू सुरेश छीपा ।द वॉइस आफ राजस्थान
शाहपुरा जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर भीमनगर मीणा का खेड़ा में भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर से भगवान का बेवाण को चांदी के रथ में रखकर श्रीमद् भागवत की पवित्र पुस्तक एवं पांच देवताओं की चलित मूर्तियों एवं तुलसी जी को सिर पर धारण कर गाजे-बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली गई जानकारी के अनुसार देवेंद्र चौबे ने बताया कि भीमनगर मीणा का खेड़ा में सैकड़ों धार्मिक श्रद्धालु भक्तों द्वारा भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर का जीर्णोद्धार के पश्चात तुलसी विवाह एवं विष्णु महायज्ञ की आहुतियां से पूर्व आज गुरुवार को भीमनगर मीणा खेड़ा के सैकड़ों नर नारियों ने भगवान के गगनचुंबी जयकारों के साथ भगवान के विमान को चांदी के रथ में विराजित कर भागवत जी की पवित्र पुस्तक को धार्मिक भक्तों के सिर पर रखकर बेवाण के साथ पांच भगवान की मूर्तियों को सिर पर रखकर पवित्र तुलसी जी को भक्तों के सिर पर रखकर भगवान राधा कृष्ण एवं हनुमान जी की छाया चित्रों के साथ विद्वान पंडितों के द्वारा मंत्रोचार से जल पूजन करके 101 कलश की शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ गुलाब की पंखुड़ी की पुष्प वर्षा के मध्य नगर के मुख्य मार्गो से निकाली जो लक्ष्मी नारायण मंदिर पर आकर संपन्न हुई श्रीमद् भागवत सप्ताह जी के पंडाल में विद्वान पंडित सूर्य प्रकाश द्वारा भागवत जी की पवित्र पुस्तक का विधिवत पूजन करवाकर दोपहर 12से शाम 4 बजे तक संगीत मय भागवत कथा आरंभ की इस मौके पर देवेंद्र चौबे गोरी शंकर चौबे मुरली शर्मा विनोद शर्मा सागर शर्मा नंदलाल शर्मा दीपक शर्मा सूर्य प्रकाश आदि विद्वान पंडितों एंव कथावाचक ने धार्मिक रीति रिवाज एवं हिंदू धर्म की परंपरा के अनुसार मंत्रोचार से भगवान का पूजन आरती भगवान के भजनों के साथ सैकड़ों श्रद्धालु में भक्ति रस भरा और भाव विभोर होकर नृत्य किया भक्तों पर गुलाब की पंखुड़ी की वर्षा की गई महाआरती के पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया।