गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व आज, होंगे आयोजन
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा | सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व आज मनाया जा रहा है । इस अवसर पर त्रिमूर्ति चौराहा स्थित गुरुद्वारे में सिंधी और सिख समाज द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जारहा है गुरुद्वारे में सुबह 10 बजे से कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई । कीर्तन दरबार के साथ अखंड पाठ और शब्द कीर्तन होरहा है कार्यक्रम के तहत दोपहर 1 बजे से अटूट लंगर का प्रसाद वितरित किया जाएगा। गुरुद्वारा के पदाधिकारियों ने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया है। प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारे में विशेष सजावट की गई है। उल्लेखनीय है कि गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की और सिखों को जीवन में निडरता, सेवा, और न्याय के सिद्धांतों को अपनाने का मार्ग दिखाया। उनका प्रकाश पर्व उनकी शिक्षाओं और बलिदान को याद करने का दिन है।