मुकेश सोमानी की स्मृति में रक्तदान शिविर सम्पन्न
*रक्तदान से ही जीवन दान होता है :- महंत मोहनशरण शास्त्री*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा :- मानवता की सेवा में रक्तदान सर्वश्रेष्ठ दान है, यह दान, प्राणदान के समान है, प्रभु कृपा से रक्तदान 18 वर्ष से अधिक पूर्ण स्वस्थ लोग ही दे पाते है, सबको रक्तदान करने की यह कृपा नही मिलती है , जबकि आज एक दिन से बालक से लेकर 100 वर्ष की आयु के लोगो को रक्त की जरूरत है, आज लाखों लोग असाध्य बीमारियों से पीड़ित है,अचानक अकल्पनीय दुर्घटनाएं हो रही उस समय तत्काल रक्त की जरूरत होती है, रक्त की कमी से पहले सेकड़ो लोगो की हर वर्ष मृत्यु हो जाती थी, आज रक्तदाताओं की वजह से नही होती है, इसलिए सभी युवाओं को हर तीन महीने बाद रक्तदान करना ही चाहिए निम्बार्क आश्रम के महंत मोहनशरण शास्त्री ने महेश छात्रावास में स्वर्गीय मुकेश सोमानी की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में व्यक्त किये!
महेश छात्रावास में आयोजित शिविर में हाथीभाटा आश्रम के पूज्य महंत संतदास जी महाराज, हनुमान टेकड़ी के पूज्य महंत बनवारी शरण जी काठिया बाबा, पंचमुखी हनुमान मंदिर रीको के पुजारी मुरारी पांडे, विधायक अशोक कोठारी, उप महापौर राम लाल योगी, भारतीय मजदुर संघ के धौलपुर जिलाध्यक्ष शिव नुवाल, भाजपा पूर्व जिला महामंत्री रोशन मेघवंशी, माहेश्वरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचाणी, पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी, जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती, पूर्व सभापति ओमप्रकाश नराणीवाल, पूर्व बार एशोसियेसन के अध्यक्ष राजेंद्र कचोलिया, गणेश उत्सव के जिलाध्यक्ष उदय लाल समदानी, श्री राम कथा समिति के अध्यक्ष गजानंद बजाज, विश्व हिन्दू परिषद् के विभागध्यक्ष मिट्ठू लाल स्वर्णकार, सनातन सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक मूंदड़ा, भगवा सेना की जिलाध्यक्ष पूनम चारण, दुर्गा शक्ति अखाड़ा की कविता छीपा, माहेश्वरी युवा संगठन नगर अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा, दुर्गा वाहिनी की सीमा पारीक, हिन्दू जागरण मंच के सुभाष बाहेती, निम्बार्क सेवा समिति के अध्यक्ष पूर्व पार्षद राधेश्याम सोमानी, माहेश्वरी समाज प्रदेश कार्यालय मंत्री देवेंद्र सोमानी, सहकार भारती के छीतर मल लढ़ा और दुर्गा लाल सोनी, आरोग्य भारती के प्रान्त मंत्री कैलाश सोमानी, भाजपा के नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व उप प्रधान केसर सिंह चौधरी, कन्हैया लाल स्वर्णकार, दिनेश विजयवर्गीय, रामेश्वर ईनाणी, गोपाल जागेटिया, चंद्र प्रकाश काळ्या, रामचंद्र मूंदड़ा, ओमप्रकाश लढ़ा, माहेश्वरी युवा संगठन के प्रदीप जागेटिया, शंकर ईनाणी, रतन सिंह चारण सहित कई संगठनों के पदाधिकारी की विशेष उपस्थिति रही, रक्तदान शिविर प्रभारी गोपाल विजयवर्गीय ने बताया की इस शिविर में पहली बार कई लोगो ने प्रेरित होकर रक्तदान किया! सभी का स्वागत शिविर बद्रीलाल सोमानी, यश सोमानी, सौरभ सोमानी, आशीष काबरा, जगदीश सोमानी, ललित सोमानी ने किया ! रक्तदान से पूर्व सभी ने दिवंगत मुकेश सोमानी की तस्वीर पर माल्यार्पण करके सबने पुष्पांजलि अर्पित की, दीप जलाकर सबने मौन श्रद्धांजलि भी दी!