अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस नगर पालिका शाहपुरा द्वारा उपखंड अधिकारी एवं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के बैनर तले जयपुर में हो रही , संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ द्वारा की जा रही हड़ताल का समर्थन स्थानीय शाखा अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस नगर पालिका शाहपुरा द्वारा नगर पालिका शाहपुरा द्वारा भी हड़ताल का समर्थन करते हुए निदेशक स्थानीय निकाय विभाग जयपुर के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी ,अधिशासी अधिकारी को समस्त कर्मचारी का पालिका एवं यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा उपखंड अधिकारी एवं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी शाहपुरा भीलवाड़ा को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें सरकार द्वारा ,वर्ष 2023 सफाई कर्मचारी भर्ती दी गई अगर मांगे नहीं मानी गई तो सफाई कर्मचारी भर्ती में परंपरागत रूप से सफाई का कार्य वाल्मीकि समाज करता रहा है उसे प्राथमिकता देने के लिए संशोधन किया जाए तब तक जयपुर शाखा में हड़ताल जारी है स्थानीय शाखा ने भी यदि 2 दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 2 दिन बाद समस्त सफाई कर्मचारी नगर पालिका शाहपुरा की झाड़ू डाउन पेन डाउन हड़ताल जयपुर शाखा के समर्थन में करेंगे ज्ञापन देने में यूनियन के समस्त पदाधिकारी नगर पालिका के समस्त सफाई कर्मचारी वाल्मीकि समाज के समस्त पदाधिकारी ज्ञापन सौंपने के लिए उपस्थित रहे हैं साथी शाहपुरा नगर पालिका के मनोनीत पार्षद सतीश घुसर, ने भी ज्ञापन देने में समर्थन दिया अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे। पुष्पेंद्र कुमार घूसर अध्यक्ष अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस एवं घीसू लाल महामंत्री, गंगा सागर , कालू लाल कोषाध्यक्ष ,आजाद ,सत्येंद्र ,प्रेमचंद, नितिन ,लखन ,मनोज, सुरेश चंद्र उत्तम विकास, रामलाल ,विजय ,विजेंद्र ,सुजीत ,अशोक ,शुभम ,मुकेश, त्रिलोक, पिंटू ,अमित, लखन, विनोद, सीताराम, रितिक, एवं संदीप ठेकेदार, कमलेश, छोटू लाल, विनोद ,गिरधर, मुकेश ,भगवती देवी, आशा देवी, निशा देवी, मंजू देवी, माया देवी, राखी ,भगवती देवी, कृतिका लाड, ,राजी देवी समस्त ,सीमा कोमल मंजू देवी समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे