भाजपा नेता स्वर्गीय रामजस गुर्जर की द्वितीय पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कर बिलिया विद्यालय के छात्रों पाठ्य सामग्री वितरित की।
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा -भाजपा नेता,पूर्व पंचायत समिति सदस्य बिलिया स्वर्गीय रामजस जी गुर्जर की द्वितीय पुण्य तिथि पर ग्राम वासियों ने पुष्पाजंलि अर्पित की। सभी ग्राम वासियों ने स्व.रामजस गुर्जर की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किये व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलिया व राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिलिया मे बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित कि गयी
इस मौके पर भाजपा ग्रामीण मंडल शाहपुरा अध्यक्ष बालूराम कुमावत, जिला परिषद सदस्य शिवराज कुमावत, जिला महामंत्री एस सी मोर्चा अविनाश जीनगर, पंचायत समिति सदस्य सांवर लाल गुर्जर, मंडल महामंत्री मनोज गुर्जर, सुरजकरण गुर्जर, राजाराम बाल्दी, रामनारायण जाट, भागचन्द कुमावत, शिवराज सेन, रामनाथ कुमावत, खाना कुमावत, गोपालदास वैष्णव सोजीराम कुमावत, ओनाड बैरवा, कमलेश सैन, भैरू गुर्जर, शिवराज कुमावत,हेमराज गुर्जर, महादेव गुर्जर, सुखपाल गुर्जर सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।