जिला माहेश्वरी मेडिकल बैंक से मिल रहे हैं हर समाज के मरीजों को उपकरण
बैंक को मेडिकल से संबंधित उपकरण व फ्लैक्सिबल बेड किया भैट
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 29 अप्रैल जिला माहेश्वरी मेडिकल बैंक के तत्वाधान माहेश्वरी समाज के अलावा हर समाज के मरीजों को मेडिकल उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं सैकड़ों लोगों को मेडिकल बैंक से सुविधा मिल रही है कई मरीजों को उपकरण उपलब्ध करवाएं गए हैं इसी श्रंखला में आज महेश छात्रावास रोडवेज बस स्टैंड के पास में अशोक कुमार ,राजेंद्र, कमलेश, प्रमोद काबरा, केसर कुंज भीलवाड़ा द्वारा स्व. ओमप्रकाश काबरा शाहपुरा वालों की स्मृति में फ्लेक्सीबल icu बेड, मैट्रेसेस ,बिस्तर,
निमोलाइजर ,सक्शन मशीन बैंक को भेंट की गई समय-समय पर जिला माहेश्वरी मेडिकल बैंक मेडिकल के विभिन्न उपकरण सभी वर्गों को चिकित्सकीय उपकरण रियायती दरों पर उपलब्ध करवा रहा है इसमें गोविंद अजमेरा का विशेष सहयोग रहा इस अवसर पर दक्षिण राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष कैलाश कोठारी जिला अध्यक्ष अशोक बाहेती, देवेंद्र सोमानी, रमेश राठी केदार गगरानी, संजय जागेटिया, अतुल राठी महावीर समदानी ,दिलीप तोषनीवाल महिला मंडल की प्रदेश अध्यक्ष अनिला अजमेरा, जिला अध्यक्ष सीमा कोगटा, जिला मंत्री प्रीति लोहिया, निशा सोनी, राधा न्याति कल्पना सोमानी उपस्थित थे