*सफाई कर्मी हड़ताल पर, उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन कहा ओर कब पढ़ें पूरी खबर*
गंगापुर – (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) नगर पालिका सफाई कर्मियों ने विभिन्न मांगों को लेकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बैनर तले शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा में 30,000 सफाई कर्मियों की भर्ती करने की घोषणा की गई किन्तु विज्ञप्ति में केवल 13184 पदों पर ही भर्ती की जानी अंकित है जिसमें आरक्षण प्रणाली का क्रियान्वयन किया जा रहा है जबकि सफाई कर्मचारियों के रूप में मुख्य भूमिका बाल्मीकि समाज की ही होती है। जिससे इस भर्ती में केवल बाल्मीकि समाज को ही प्राथमिकता देते हुए सभी पदों पर भर्ती की जावे। वाल्मीकि समाज के समर्थन में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जागृति मंच, अंबेडकर विचार मंच व अंबेडकर युवा मंच तथा सभी एससी,एसटी के संगठन आदि समर्थन करते है कि वाल्मीकि समाज के हितों व अधिकारों पर कुठाराघात ना करते हुए उन्हें उनका हक दिए जाने की मांग की है। वहीं सफाई कर्मियों के हड़ताल के कारण शुक्रवार को नगर पालिका क्षेत्र में सड़कों व नालियों की सफाई नहीं हुई जिससे बाजारों में कचरा पड़ा रहा। आमजन व व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।