भाविप शाखा द्वारा अभिरुचि शिविर शनिवार से शुरू व निशुल्क रविवार को दन्त रोग चिकित्सा शिविर आयोजित होगा
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद शाखा का अभिरुचि शिविर शनिवार को शुरू होगा व भाविप शाखा द्वारा निशुल्क दन्त रोग चिकित्सा एवं परामर्श शिविर रविवार को श्री गांधी विद्यालय में आयोजित किया जायेगा। परिषद का अभिरुचि शिविर शनिवार को शुरू होगा, जो 23 मई तक चलेगा, जिसमें डान्स, पेंटिंग, मेहन्दी, आत्मरक्षा, युवा एवं बाल संस्कार इत्यादि प्रशिक्षण दिया जायेगा। वही रविवार को निशुल्क दन्त रोग चिकित्सा शिविर में डॉक्टर वैभव पारिक वरिष्ठ दन्त चिकित्सा विशेषज्ञ द्वारा सुबह साढ़े नौ से डेढ बजे दोपहर तक जांच की जायेगा एवं परामर्श दिया जायेगा।
भाविप शाखा द्वारा अभिरुचि शिविर शनिवार से शुरू व निशुल्क रविवार को दन्त रोग चिकित्सा शिविर आयोजित होगा

Leave a comment
Leave a comment