10वीं 12वीं बोर्ड में टॉपर रहे बच्चों का किया अभिनंदन
स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा के 10वीं व 12वीं बोर्ड के टॉपर बच्चों का विद्यालय परिवार ने ऊपर्णा पहना कर अभिनंदन किया । प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय के टॉपर रहे पार्थ पोरवाल, ऋषिका जैन, शिवांशी महेश्वरी, शिवम मेवाड़ा, गर्व माहेश्वरी, श्याम सुंदर जाट, वंशराज सोलंकी, आद्विक शर्मा, नंदिनी खटीक, रिद्धिमा राठौर, नव्या सोनी, सुहाना जाट, अंजलि गुर्जर, फरहीन बानो, सुवंश राठौर, हर्षित मीणा, दानिश मंसूरी, गीतांजलि समतानी, गरिमा आसवानी को बधाई देते हुए विद्यालय परिवार द्वारा प्रार्थना सभा में अभिनंदन किया गया ।