पंचायत समिति परिसर में चल रहे महंगाई राहत कैंप में 453 लाभार्थियों का हुआ पंजीयन!
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा पंचायत समिति परिसर में चल रहे स्थाई महंगाई राहत कैंप का प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, पूर्व सरपंच कैलाश जाट, विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति ने निरीक्षण किया !पंचायत समिति हुरडा के सभागार में महंगाई राहत कैंप निरंतर जारी है। कैंप का पंचायत समिति हुरडा के प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ पूर्व सरपंच कैलाश चंद जाट विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति ने अवलोकन किया प्रधान राठौड़ ने कैंप का पूरा पूरा लाभ लेने हेतु जनता को प्रेरित किया।पूर्व सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि जाट ने कहा कि यह कैंप 30 जून तक चलेगा पंजीकरण के बाद सभी के गारंटी कार्ड बनेंगे विकास अधिकारी प्रजापति ने कैंप की सभी व्यवस्थाओं को देखा एवं शिविर प्रभारी शांतिलाल जीनगर व कैलाश चंद खारोल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, इस दौरान कैंप में कंप्यूटर अनुदेशक ,पंचायत शिक्षक, ग्राम विकास अधिकारी शिविर में लगे सभी कार्मिक मौजूद थे। शिविर प्रभारी शांतिलाल जीनगर के अनुसार कैंप में शुक्रवार को 453 लाभार्थियों का पंजीयन कर विभिन्न योजनाओं के गारंटी कार्ड जारी किए गए।यह शिविर प्रत्येक शनिवार को भी जारी रहेगा।