माहेश्वरी समाज में सेवा करने आया हूं– प्रदेश अध्यक्ष चेचानी
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 29 अप्रैल माहेश्वरी समाज के आज हुए निर्विरोध प्रदेशाध्यक्ष चुनाव में 3 वर्ष के लिए निर्विरोध चुने गए प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी ने कहा कि मैं इस पद पर माहेश्वरी समाज की सेवा करने आया हूं हर उस अंतिम व्यक्ति तक समाज की उन सभी योजनाओं का लाभ पहुंचे यह मेरा प्रथम प्रयास रहेगा
अवसर था भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा एवं नगर सभा का अभिनंदन स्वागत समारोह का,
नगरसभा उपाध्यक्ष महावीर समदानी ने बताया कि दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक महेश्वरी सभा के अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी, उपाध्यक्ष सत्येंद्र बिरला, कोषाध्यक्ष दीनदयाल मारु ,संगठन मंत्री ओमप्रकाश गटियाणी, कार्यालय मंत्री देवेंद्र सोमानी का भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष अशोक बाहेती, मंत्री रमेश राठी, रामराय सेठिया ,सुशील मारोठिया महिंद्र काकानी, नगरसभा मंत्री संजय जागेटिया,राजेंद्र कचोलिया, राजेंद्र पोरवाल ,गोपाल चेचानी, अशोक चेचानी, अरविंद चेचानी ने मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर भगवान महेश के जयकारे के साथ सभी का स्वागत अभिनंदन किया